छतरपुर । मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र में उत्तरप्रदेश के एक युवक को निर्वस्त्र कर पीटने और जेसीबी मशीन छोड़ने के एवज में 80 हजार रुपए लिए जाने के मामले में एसपी आगम जैन ने थाना प्रभारी और दो आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। मारपीट की घटना 06 मई की है।
टीआई पर रुपए मांगने का आरोप

उत्तरप्रदेश के अजनर थाना क्षेत्र के ग्राम बम्होड़िया निवासी अनिल यादव 6 मई को अपनी जेसीबी मशीन लेकर छतरपुर ‘के ढिगपुरा गांव में गोबर की खाद डालने गया था। इसी दौरान बर्ोही गांव के अखिलेश यादव, दीपेंद्र यादव, सोहन यादव, बॉबी यादव और अन्य दो लोगों ने जबरन उसकी जेसीबी मशीन छीन ली।
अनिल जब आरोपियों की शिकायत लेकर महाराजपुर थाने पहुंचा, तो वहां पुलिस ने ही उसे पीड़ित से आरोपी बना डाला। पीड़ित के अनुसार, थाने में पदस्थ मुंशी ओमप्रकाश, सिपाही हरदेव कुशवाहा और जय कुमार ने उसे निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा। बाद में थाना प्रभारी ने उससे 1 लाख रुपए की मांग की। पीड़ित अनिल ने पिता कालका यादव सेसे 80 हजार रुपए लेकर थाने में दिए। लेकिन अनिल सिर्फ 500 रुपए की रसीद दी गई। इसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने एसपी से की। मामले ने राजनेतिक तूल भी पकड़ लिया। समाजवादी पार्टी इसको लेकर आंदोलन करने पर आई।
अनिल जब आरोपियों की शिकायत लेकर महाराजपुर थाने पहुंचा, तो वहां पुलिस ने ही उसे पीड़ित से आरोपी बना डाला। पीड़ित के अनुसार, थाने में पदस्थ मुंशी ओमप्रकाश, सिपाही हरदेव कुशवाहा और जय कुमार ने उसे निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा। बाद में थाना प्रभारी ने उससे 1 लाख रुपए की मांग की। पीड़ित अनिल ने पिता कालका यादव सेसे 80 हजार रुपए लेकर थाने में दिए। लेकिन अनिल सिर्फ 500 रुपए की रसीद दी गई। इसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने एसपी से की। मामले ने राजनेतिक तूल भी पकड़ लिया। समाजवादी पार्टी इसको लेकर आंदोलन करने पर आई।