इंदौर। शहर में अन्य अपराधों के साथ रेप और अपहरण के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इस साल चार माह में जहां रेप के 93 केस दर्ज हुए, वहीं अपहरण के 245 मामले दर्ज हुए हैं।

शहर में यूं तो हर प्रकार के अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। हत्या, हत्या का प्रयास, लूट के मामले तो बढ़ ही रहे हैं, वहीं रेप और अपहरण जैसे गंभीर मामले भी हर साल बढ़ रहे हैं। रेप की बात करें तो इस साल 93 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि पिछले साल 85 और उसके पहले 69 मामले दर्ज हुए थे। अपहरण की बात करें तो इस साल 245 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि पिछले साल 204 और उसके पहले 179 मामले दर्ज हुए थे, जो बताता है कि रेप और अपहरण जैसे गंभीर मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसके पीछे पुलिस का तर्क है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब कोई भी नाबालिग बच्चा या बच्ची गुम होती है तो इस मामले में अपहरण का केस दर्ज होता है। वहीं यदि कोई महिला थाने में रेप की शिकायत करने आती है तो पहले केस दर्ज किया जाता है और बाद में जांच की जाती है। इसके चलते ज्यादा मामले दर्ज हो रहे हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि इनमें से ज्यादातर लोग वापस आ जाते हैं। पुलिस लगातार आपरेशन मुस्कान चलाकर गुम नाबालिगों को ढूंढने का अभियान चलाती रहती है। लेकिन फिर भी शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों से भी लगातार अपहरण के मामलों की खबरें बढ़ती जा रही है।