कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 की शुरुआत हो चुकी है 13 मई से फ्रांस में कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 के इवेंट की शुरुआत हुई है और यह इवेंट 24 मई तक चलेगा। बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री उर्वशी रौतेला भी कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 का हिस्सा बनी हुई है। उर्वशी रौतेला कांस फिल्म फेस्टिवल में अपने लुक के कारण सुर्खियों में बनी हुई है जहां पर उर्वशी रौतेला के बैग ने सभी का ध्यान खींचा है।

उर्वशी रौतेला के लुक ने लूटी महफिल

बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री उर्वशी रौतेला कांस फिल्म फेस्टिवल में नीले, लाल और पीले रंग के स्ट्रैपलेस स्ट्रक्चर आउटफिट में पहुंची थी। उर्वशी रौतेला इस लुक में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। लेकिन सभी की निगाहें उर्वशी रौतेला के बैक पर अटक गई उर्वशी रौतेला ने हाथ में एक बैग ले रखा था जिसकी कीमत सुनकर शायद आप भी हैरान रह जाएंगे रिपोर्ट के अनुसार उर्वशी रौतेला के बैग की कीमत $5,495 डॉलर है जिसकी कीमत भारतीय रुपए में लगभग ₹4,68,000 है।

सुर्खियों में रहती है उर्वशी रौतेला

उर्वशी रौतेला को बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्री में गिना जाता है और बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के कारण भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी नई-नई तस्वीरें साझा करती रहती हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर हजारों की संख्या में लोग फॉलो कर रहे हैं।