जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे जानकार किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. यहां गोहलपुर थाना क्षेत्र स्थित नंदन विहार कॉलोनी के एक नाले में एक अज्ञात युवक का सिर कटा शव मिला. इस शव के पांच टुकड़े किए गए थे. बताया जा रहा है कि शव के ये टुकड़े करीब तीन से चार दिन पहले किए गए हैं और सिर अब तक लापता है. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव के टुकड़ों को इकट्ठा किया और फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
पुलिस ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के दोनों हाथ, पैर और धड़ के हिस्से नाले से अलग अलग बरामद किए गए हैं, जबकि सिर गायब है. शव की हालत काफी खराब थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव कई दिन से नाले में पड़ा था. गर्मी और नाले में पड़े रहने से शव बुरी तरह से गल गया था. पुलिस को शव की कलाई पर गुदे हुए नाम “MANJU” और “PARAM” मिले हैं. जिससे युवक की पहचान में मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची गोहलपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने घटनास्थल को घेर लिया और शव के टुकड़े बरामद किए. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए हैं. वहीं डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस को शक है कि हत्या किसी रंजिश या विवाद की वजह से हो सकती है. शव को जिस निर्ममता से टुकड़ों में काटा गया है. वह किसी अपराधी का काम लग रहा है.
गोहलपुर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अज्ञात युवक की शिनाख्त और आरोपियों की तलाश के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और युवक की पहचान के लिए गुमशुदगी की रिपोर्ट से भी मिलान कर रही है. इसके साथ ही जिले के सभी पुलिस थाने दर्ज गुमशुदगी के मामलों की जांच कर रही है.