पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा के हिसार की रहने वाली मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनका यूट्यूब चैनल ‘Travel with Jo’ 3.78 लाख सब्सक्राइबर्स के साथ लोकप्रिय है, और वे सोशल मीडिया पर एक चर्चित चेहरा मानी जाती थीं। उनकी गिरफ्तारी से हर कोई हैरान है। ऐसे में हम जानते है कि आखिर मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा कैसे बन गई जासूस। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…

गिरफ्तारी का कारण

आपको बता दें कि ज्योति मल्होत्रा पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान के लिए जासूसी की और संवेदनशील जानकारी साझा की। जांच एजेंसियों का दावा है कि उन्होंने पाकिस्तान में कुछ खास लोगों से मुलाकात की और वहां से लौटने के बाद भारतीय सेना की गतिविधियों की जानकारी साझा की। उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स और अन्य डिजिटल माध्यमों के माध्यम से यह जानकारी साझा की गई।

सोशल मीडिया पर सक्रियता

दरअसल, ज्योति मल्होत्रा के इंस्टाग्राम पर 1.33 लाख फॉलोअर्स, फेसबुक पर 3.21 लाख फॉलोअर्स और यूट्यूब पर करीब 4 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। वे भारत के विभिन्न पर्यटन स्थलों जैसे मनाली, मसूरी, जैसलमेर, जयपुर और कश्मीर पर व्लॉग बनाकर लोकप्रिय हुई थीं।

20-25 हजार रुपये कमाती थी बेटी 

ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि उनकी बेटी दिल्ली में रहकर महीने में 20-25 हजार रुपये कमाती थी और कोविड के बाद वह हिसार लौट आई थी। उन्होंने कहा कि ज्योति ने केवल ट्रैवल व्लॉगिंग के शौक से यूट्यूब शुरू किया था, लेकिन अब जो आरोप उस पर लगे हैं, वे चौंकाने वाले हैं।

जांच की दिशा

जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि ज्योति ने किससे संपर्क किया, क्या जानकारी साझा की और इसके बदले उन्हें कोई आर्थिक लाभ मिला या नहीं। उनके डिजिटल उपकरणों की जांच की जा रही है ताकि इस मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सके।

यह मामला सोशल मीडिया पर सक्रिय व्यक्तियों के लिए एक चेतावनी है कि उनकी ऑनलाइन गतिविधियां और संपर्कों की गहनता से जांच की जा सकती है। इससे यह भी स्पष्ट होता है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मामलों में लापरवाही से की गई गतिविधियां गंभीर परिणामों का कारण बन सकती हैं।