राजस्थान में चूरू जिले के सरदारशहर कस्बे में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। यहां बंधनाऊ दिखनादा गांव में शनिवार देर रात एक तालाब और पास के टैंक से एक विवाहिता और उसके तीन मासूम बच्चों—दो बेटियों और एक बेटे—के शव बरामद हुए। इस सनसनीखेज मामले ने गांव में चीख-पुकार मचा दी । इधर, मृतका के भाई ने अपने बहनोई पर चारों की बेरहमी से हत्या का सनसनीखेज आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है।
शराब, मारपीट और एक खौफनाक साजिश
मृतका जेठी (25) और उसके तीन बच्चों—इशिका (5), आरुषि (3) और संजय (ढाई साल) के शवों ने गांव की शांति को तार-तार कर दिया। जेठी के भाई डूंगरमल ने बताया कि उसका जीजा सुभाष जाट (32) शराब के नशे में अक्सर बहन और बच्चों के साथ मारपीट करता था। सात दिन पहले ही सुभाष ने जेठी और बच्चों को जान से मारने की धमकी दी थी। डूंगरमल का दावा है कि शनिवार रात सुभाष ने अपनी पत्नी और तीनों बच्चों की बेरहमी से हत्या कर शवों को तालाब और टैंक में फेंक दिया। इसके बाद उसने अनजान बनकर शोर मचाया, ताकि हत्या को हादसा दिखाया जा सके।
जेठी के चेहरे और सिर पर चोटों के निशान इस बात की गवाही दे रहे हैं कि यह कोई साधारण हादसा नहीं था। डूंगरमल ने गुस्से में कहा, ‘मेरी बहन और मासूम भांजे-भांजियों को उसने बेरहमी से मारा। शराबी सुभाष ने हमारा पूरा परिवार उजाड़ दिया’।
गांव में मातम, चार शवों ने मचाया हड़कंप
शनिवार रात करीब 9 बजे जैसे ही तालाब में जेठी और उसकी बेटी इशिका के शव दिखे, गांव में हाहाकार मच गया। पास ही के टैंक में जब आरुषि और संजय के नन्हे शव तैरते मिले, तो ग्रामीणों के होश उड़ गए। एक साथ चार शवों की खोज ने पूरे गांव को गम और गुस्से में डुबो दिया। सरदारशहर थाने के एएसआई प्रदीप मीणा ने बताया कि पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला और सरकारी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। रविवार को शवों का पोस्टमॉर्टम करवा कर डेड बाडी परिजनों को सौंप दी। इधर पुलिस की नजर पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर हैं,जो इस रहस्य को और खोल सकता है। उम्मीद है जल्द ही पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर सच्चाई बाहर आएगी।