रॉकिंग स्टार यश, जिनकी पहचान न केवल दक्षिण भारतीय सिनेमा बल्कि वैश्विक स्तर पर भी एक सुपरस्टार के रूप में बन चुकी है, हाल ही में अपने व्यस्त शूटिंग शेड्यूल से कुछ समय निकालकर अपने परिवार के साथ खुशहाल पल बिताते हुए नजर आए। उनकी पत्नी, राधिका पंडित ने सोशल मीडिया पर परिवार के साथ बिताए इन प्यारे लम्हों की झलकियां साझा की हैं, जो फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं।

यश, जिनकी आगामी फिल्में जैसे टॉक्सिक: द फेयरीटेल और रामायण: पार्ट वन की शूटिंग में इन दिनों व्यस्तता चरम पर है, फिर भी अपने परिवार को समय देने से कभी पीछे नहीं हटते। राधिका पंडित ने कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें यश और उनका परिवार बहुत ही खुश और प्रफुल्लित नजर आ रहा है। इन तस्वीरों के साथ राधिका ने दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा है:

“किसी रिश्ते में सबसे ज़रूरी चीज़ ये नहीं होती कि आप साथ में क्या करते हैं, बल्कि ये होती है कि आप खामोशी में क्या समझते हैं। उनके इस कैप्शन से साफ जाहिर होता है कि यश और राधिका के रिश्ते में एक गहरी समझ और सम्मान है, जो शब्दों से ज्यादा अहम है।

यश की बात करें तो वह इन दिनों अपनी आगामी फिल्मों के लिए काफी उत्साहित हैं। पिछले महीने, यश ने रामायण: पार्ट वन की शूटिंग की शुरुआत उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से भगवान शिव का आशीर्वाद लेकर की थी। साथ ही, टॉक्सिक: द फेयरीटेल और रामायण जैसी मेगा प्रोजेक्ट्स के लिए वह न केवल एक्टिंग बल्कि प्रोडक्शन के पहलुओं में भी सक्रिय रूप से शामिल हैं।

-2026 में होगी दो बड़ी रिलीज़

यश 2026 में अपनी दो बहुप्रतीक्षित फिल्मों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। टॉक्सिक: द फेयरीटेल और रामायण: पार्ट 1 इन दोनों फिल्मों के साथ यश फिल्म इंडस्ट्री में एक नए अध्याय की शुरुआत करेंगे। टॉक्सिक: द फेयरीटेल ईद-उल-फित्र और उगादी के मौके पर 19 मार्च 2026 को रिलीज़ होगी, जबकि रामायण: पार्ट 1 दिवाली 2026 के आसपास सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

यश के इस नए करियर फेज़ में उनकी क्रिएटिव सोच और उनके प्रोडक्शन में गहरी भागीदारी, यह सब एक साथ नजर आ रहे हैं। उनके फैंस और दर्शक बेसब्री से इन दोनों फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं, जहां यश न सिर्फ एक अभिनेता बल्कि एक प्रोड्यूसर के रूप में भी अपनी छाप छोड़ेंगे। यश की मेहनत, उनका परिवार और उनके शेड्यूल के बीच की यह बैलेंसिंग पोज़ीशन यह साबित करती है कि एक सुपरस्टार बनना सिर्फ कामयाबी की कहानी नहीं होती, बल्कि अपने निजी जीवन और पेशेवर जिंदगी को एक साथ संतुलित करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।