नई दिल्ली: ज्योति मल्होत्रा इन दिनों गलत वजहों से चर्चा में हैं. ज्योति ने साल 2019 के अगस्त महीने में व्लॉगिंग शुरू की और कुछ ही सालों में फेमस हो गईं. यूट्यूब पर उनके लाखों सब्सक्राइबर्स हैं. वो कई देशों की ट्रिप कर चुकी हैं जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है. खुफिया एजेंसियों का मानना है कि ज्योति पाकिस्तान दूतावास के अधिकारियों और आईएसआई के संपर्क में थीं. मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े होने के चलते केंद्र की एजेंसियां यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ कर रही हैं.
इस मामले में मनोज मुंतशिर शुक्ला ने अपनी टिप्पणी की है. बॉलीवुड के नामी स्क्रिप्ट राइटर ज्योति मल्होत्रा पर अपना गुस्सा निकालते हुए कहते हैं, ‘मुझे यह जानकर बड़ी शर्मिंदगी होती है. यूट्यूबर्स का काम भी राष्ट्र निर्माण का है. जिनको लाखों लोग फॉलो कर रहे हैं, अगर वे देशद्रोह में किसी भी तरह से लिप्त मिले, तो यह बड़े ही खतरे की बात है. यह एक बड़ी चेतावनी और चिंता का विषय है’.
वो आगे कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि हमारी एजेंसियों को, हमारी सुरक्षा एजेंसियों को इस पर और काम करना चाहिए. मैं एक बात हमेशा कहता हूं कि भारत को खतरा कभी पाकिस्तान के परमाणु बम से नहीं है, जो भारत के कीटाणु बम हैं, उनसे बड़ा खतरा है भारत को. यह भारत के कीटाणु बम हैं, इनसे हमें लड़ना चाहिए, इनका सफाया होना चाहिए.’
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर उठ रहे सवालों पर राइटर कहते हैं, ‘ये हर युग की बात है. सवाल भगवान श्री राम पर उठाए गए, सवाल भगवान श्री कृष्ण पर उठाए गए, तो आज अगर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं, तो मेरे लिए इसमें कोई अचंभे वाली बात नहीं है, लेकिन मैं यह समझता हूं कि अगर हम सवाल ही उठाते रहेंगे, हम इसको सेलिब्रेट कब करेंगे? आप अपनी सेनाओं का मनोबल ऊंचा करने के लिए क्या कर रहे हैं? आप जिस तरह के सवाल उठाते हैं, एक तो उनकी कोई बुनियाद नहीं है. मेरे ख्याल से अब एक ऐसा समय है, जब हमें भारत की शौर्य को, भारत की सेना को पूरी तरह से एक उत्सव की तरह मनाना चाहिए.’