भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। हर दिन कई लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। इसका असर अब फिल्म इंडस्ट्री यानी बॉलीवुड में भी नजर आने लगा है। वहीं, शिल्पा शिरोडकर के बाद अब निकिता दत्ता भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैंं। खास बात यह है कि उनकी मां भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।

xr:d:DAFbH7Il5jg:4,j:47331836549,t:23022015

निकिता ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
निकिता दत्ता ने खुद इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी। उन्होंने एक मजेदार अंदाज़ में लिखा, “कोविड ने मुझे और मेरी मां को हेलो कह दिया है। उम्मीद है ये बिना बुलाया मेहमान ज्यादा दिन नहीं रुकेगा।” उन्होंने सभी से सुरक्षित रहने की भी अपील की और बताया कि वे अब कुछ दिनों के लिए क्वारंटीन में रहेंगी।

फिलहाल घर पर क्वारंटीन में हैं निकिता
निकिता इस समय अपने घर पर क्वारंटीन में हैं और उन्होंने अपने सभी काम फिलहाल रोक दिए हैं। उन्हें कोरोना के सिर्फ हल्के लक्षण हैं, लेकिन फिर भी वे पूरी सावधानी बरत रही हैं।

पहले भी कई सेलेब्स हो चुके हैं संक्रमित
इससे पहले भी कई बॉलीवुड सितारे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। हाल ही में ‘बिग बॉस 18’ की कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर ने भी अपने संक्रमित होने की बात बताई थी और सभी से मास्क पहनने और सावधान रहने की अपील की थी।

सभी से अपील – सुरक्षित रहें
निकिता दत्ता और अन्य सितारों की तरह हम सभी को भी सावधान रहने की जरूरत है। मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और जरूरत पड़े तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें।