पटना। बिहार में एक थाने की पुलिस ही चोर बन गई। मामला राजधानी पटना के एक पुलिस थाने का है। यहां एक महिला सब इंस्पेक्टर और दो सहायक सब इंस्पेक्टर ने शराब चोरी की है। इस घटना के सामने आने के बाद तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पटना में एक थाने से एक महिला सब इंस्पेक्टर और दो सहायक सब इंस्पेक्टर ने शराब चोरी की है। पुलिस स्टेशन में इस घटना से हड़कंप मच गया है।
मामला पटना के पाटलिपुत्र थाने का है। तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें एक महिला सब इंस्पेक्टर आशा कुमारी और दो सहायक सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार व राजेश कुमार शामिल हैं। सिटी एसपी ने आरोपियों को निलंबित करने के साथ विभागीय कार्रवाई का भी आदेश दिया है।