शराबियों के लिये एक राहत भरी खबर सामने आई है। जहां, सऊदी अरब इस्लामिक रीति-रिवाजों और सख्त शरीयत कानूनों के लिए जाना जाता है। हालांकि अब ये एक बड़े बदलाव की ओर बढ़ रहा है। जिस देश में पिछले 73 सालों से शराब पूरी तरह प्रतिबंधित थी, वहां अब 2026 से कुछ चुनिंदा जगहों पर शराब की बिक्री और सीमित सेवन की अनुमति दी जाएगी। यह फैसला सऊदी अरब की ‘विजन 2030’ योजना के तहत लिया गया है।
इन शर्तों के साथ बेची जाएगी शराब
नए नियमों के तहत बीयर, वाइन और साइडर जैसे हल्के शराब उत्पाद ही परोसे जा सकेंगे, जबकि व्हिस्की और वोदका जैसे 20% से ज्यादा अल्कोहल वाली ड्रिंक्स अभी भी प्रतिबंधित रहेंगी. शराब न तो घरों में, न ही बाजारों या सार्वजनिक स्थलों पर बेची जाएगी, और न ही कोई व्यक्ति निजी तौर पर इसका निर्माण कर सकेगा। इसका मतलब यह है कि शराब केवल लाइसेंस प्राप्त स्थानों पर प्रशिक्षित स्टाफ के जरिए परोसी जाएगी।
73 साल बाद हटाई जाएगी पाबंदी
दरअसल सऊदी अरब ने करीब 73 साल बाद अब शराब से पाबंदी हटाई जाएगी है। इसे एक बड़ा फैसला बताया जा रहा है। सऊदी लगातार अपने सख्त कानूनों में बदलाव कर रहा है और टूरिज्म को एक बड़ा मौका बनाने की कोशिश कर रहा है। ये फैसला भी इसी कड़ी में लिया गया है।
टूरिस्ट्स के लिये की गई व्यवस्था
सिर्फ टूरिस्ट्स के लिए ये व्यवस्था की गई है। घरों में शराब रखने और बाजार में बेचने पर अब भी पाबंदी है. इसके लिए लाइसेंस दिए जाएंगे, जिससे बड़े टूरिज्म प्रोजेक्ट्स में शराब परोसी जा सकती है. यानी अगर आप बाहरी किसी देश से सऊदी जाते हैं तो आपको शराब पीने के लिए मिल सकती है।
20 परसेंट एल्कोहल से ज्यादा वाली ड्रिंक पर रहेगी पाबंदी
सऊदी अरब में सिर्फ हल्की मात्रा में एल्कोहल वाली शराब ही मिलेगी। यानी बीयर या फिर वोदका जैसी ड्रिंक आप पी सकते हैं। बताया गया है कि देश में करीब 600 जगहों पर ये शराब मिलेगी। 20 परसेंट एल्कोहल से ज्यादा वाली ड्रिंक पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है।