रतलाम।  झारखण्ड में नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान श्री चम्पालाल की आज रतलाम के ग्राम घटला में राजकीय सम्मान के साथ अन्त्येष्टि हुई। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद चम्पालाल की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित किया और अन्तिम यात्रा में कांधा भी दिया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है और परिवार की देखभाल करने के लिए कर्त्तव्यबद्ध है। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार को 15 लाख रुपए प्रदान करने और उनके पुत्र हर्ष एवं उनकी पत्नी श्रीमती दुर्गा के लिए रतलाम में एक आवासीय भूखण्ड प्रदान करने की घोषणा की। श्री चौहान ने शहीद की पत्नी को उनके चाहने पर शासकीय नौकरी प्रदान करने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने शहीद चम्पालाल की जन्म-स्थली ग्राम घटला में अन्त्येष्टि स्थल तक पक्की सड़क बनवाने तथा ग्राम में ग्रामवासियों द्वारा तय स्थल पर शहीद की मूर्ति स्थापित करने की भी घोषणा की। उन्होंने शहीद के बेटे की सुरक्षा एवं देखभाल तथा आगे की पढ़ाई के लिए शासन की प्रतिबद्धता भी व्यक्त की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री चम्पालाल के शहीद होने का उन्हें बेहद दुख है। साथ ही इस बात का गर्व भी है कि चम्पालाल ने देश की रक्षा की खातिर अपने प्राणों को हँसते-हँसते बलिदान कर दिया। उनके इस त्याग पर पूरे देश को गर्व है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शहीद चम्पालाल के घर जाकर शहीद की पत्नी श्रीमती दुर्गा एवं शोकाकुल परिवार से भेंट कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

शहीद चम्पालाल को श्रद्धांजलि देने वालों में मध्यप्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन एवं विकास राज्यमंत्री श्री मनोहर ऊँटवाल, राज्यसभा सदस्य श्री थावरचंद गेहलोत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता राजमल जैन, महापौर श्री शैलेन्द्र डागा, विधायक रतलाम ग्रामीण श्रीमती लक्ष्मीदेवी खराड़ी, विधायक रतलाम नगर श्री पारस सकलेचा सहित जन-प्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक शामिल थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *