शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में आज शनिवार को कृष्णपुरम कॉलोनी में एक जवान लडकी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शिवानी शर्मा नाम की करीब 20 वर्षीय यह लडकी नवाब साहब रोड शिवपुरी की ही रहने वाली थी। लडकी को मृत अवस्था में रात के अंधेरे में ऑटो में रखकर कुछ युवक लेकर आए और एक घर के बाहर चबूतरे पर ऑटो में सवार यह लोग लाश को लिटाकर चले गए। ऑटो से लाश निकाल कर लिटाने के साफ विजुअल वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। लडकी के साथ दुष्कर्म हुआ है अथवा नहीं यह पीएम के बाद ही खुलासा होगा। वैसे लडकी पूरे कपडे पहने हुए है। वही बताया ये भी जा रहा कि युवती नशे की भी आदी थी।
उसके मुँह से झाग निकला हुआ था जिससे शायद पुलिस इस मौत को जहर खाने से हुई बता रही है। हालांकि हकीकत पीएम रिपोर्ट से सामने आएगी। लडकी पिछले 10 दिन से लापता थी और अपनी सहेली जुली की खराब संगत में पडकर स्मेक का नशा करने लग गई थी। लडकी की मां लक्ष्मी शर्मा का कहना है कि शिवानी पिछले 10 दिन से गायब थी, जिसकी रिपोर्ट भी पुलिस में लिखाई गई है। हालाँकि 2 दिन पहले घर आई थी ,लेकिन फिर चली गई। इस बार उसे पुलिस का दीवान बुलाकर ले गया था। कुछ दिनों से उसे जुली नाम की लडकी ने नशा करना सीखा दिया था। तब से ही वह भटकी हुई है। वैसे लडकी साफ सुथरी है। इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 10 दिन पहले ही लिखा दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। मैं एसपी ऑफिस भी गई थी, लेकिन गरीब हूँ, इसलिये वहां भी किसी ने सुध नहीं ली।
लडकी की चाची सुनीता शर्मा ने बताया कि रूबी और कुछ लडकों ने 10 दिन से लडकी को नशा करना सिखा दिया था, जिसका यह नतीजा निकला। शिवानी के एक पडौसी विजय कुमार का कहना है कि शिवानी की माँ उसके गायब होने के समय से ही बहुत परेशान थी, लेकिन उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई।
शिवपुरी कोतवाली के उप निरीक्षक ब्रजमोहन कुशवाह ने बताया कि लडकी की मौत जहर खाने से हुई है या कोई अन्य कारण है इसकी जांच की जा रही है लड़की के शव का पीएम कराया गया है। हमें सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुए हैं जिसके आधार पर कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *