ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के नदी पार टाल इलाके में सोमवार तड़के एक शादी में उस समय रंग में भंग पड़ गया जब विदाई के समय अचानक महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी पुलिस के साथ पहुंच गए और दूल्हा दुल्हन को थाने ले गए यहां दुल्हन का नाबालिग होने के शक में एक्स-रे कराया गया है । एक्स-रे रिपोर्ट सामने आने के बाद पता चला कि लड़की नाबालिग है। दरअसल महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर गायत्री सिंह को किसी ने फोन पर बताया कि नदी पार टाल इलाके में जाट परिवार के यहां नाबालिक लड़की की शादी की जा रही है इस सूचना पर सुपरवाइजर पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और शादी को रुकवा दिया वर वधू को थाटीपुर थाने लाने के बाद लड़की का मेडिकल कराया गया लड़की की उम्र संबंधी कोई दस्तावेज उसके परिवार के लोग पेश नहीं कर सके तब मजबूरी में लड़की का मेडिकल कराया गया है जहां उसकी हड्डी की रिपोर्ट के आधार पर उम्र का निर्धारण होगा लड़की को कम से कम 18 साल का होना जरूरी है अन्यथा यह शादी नहीं हो सकती इसलिए पुलिस ने फिलहाल इस शादी को रुकवा दिया है यदि लड़की 18 साल से कम की निकलती है तो पुलिस इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई करेगी वही दूल्हा बने युवक हरेंद्र राणा का कहना है कि उसकी पत्नी 18 साल से ज्यादा उम्र की है लेकिन पढ़ी-लिखी नहीं होने के कारण उसके पास कोई दस्तावेजी साक्ष्य नहीं है उन्होंने यह भी बताया कि झूठी शिकायत के आधार पर प्रशासन ने यह कार्रवाई की है ।
शादी में बरमाला के बाद शादी समारोह में सभी रस्में हो गई। दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे भी ले लिए। शादी की सभी रस्मों के बाद विदाई हो रही थी। पुलिस ने विदाई रुकवा दी और दुल्हा बिना दुल्हन के वापस चला गया।