जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में लोकायुक्त पुलिस की टीम ने जबलपुर नगर निगम के पेंशन विभाग में योजनाबद्ध तरीके से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते दो निगम के दो कर्मचारियों राकेश पांडे और लता नामदेव को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि निगम कर्मियों ने एक रिटायरमेंट सफाईकर्मी से पेंशन फंड दिलाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की गई थी। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने यह कार्रवाई की।

जबलपुर लोकायुक्त डीएसपी जेपी वर्मा ने आज यहां बताया कि नगर निगम के अंतर्गत सफाई कर्मचारी रही श्यामा बाई जून 2019 में रिटायर हुए थी और उसका पेंशन फंड करीब पांच लाख रुपये था, जिसके लिए वह निगम में पेंशन विभाग के चक्कर काट रही थी। पेंशन विभाग में पदस्थ बाबू राकेश पांडे और लिपिक लता नामदेव ने उससे फंड दिलाने के एवज में 40 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी और यह राशि दो किश्तों में चुकानी थी। श्यामा बाई के पुत्र मनीष महतो ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की।

लोकायुक्त पुलिस ने योजना के तहत फरियादी मनीष को रिश्वत की पहली किश्त के 20 हजार रुपये लेकर नगर निगम के पेंशन कार्यालय भेजा और जैसे ही उसने दोनों कर्मियों को उक्त राशि दी, उसी समय लोकायुक्त की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त की टीम ने बाबू राकेश पांडे और लिपिक लता नामदेव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *