इंदौर। मध्यप्रदेश की इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत मांगने वाली एक महिला पटवारी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पहली बार लोकायुक्त ने आरोपी के रंगेहाथ पकड में नहीं आने पर केवल वॉइस रिकॉर्डिंग के आधार पर ही उसके खिलाफ केस दर्ज किया है।
लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल ने आज यहां बताया कि कंपेल में रहने वाले अनिल मंडलोई ने पिछले महीने शिकायत दर्ज की थी कि जमीन के नामांतरण के लिए पटवारी सुमन शर्मा रिश्वत की मांग कर रही है। हमारी टीम ने पहले मंडलोई को रिकॉर्डिंग करने भेजा। इसमें शर्मा स्पष्ट रूप से रुपए की मांग कर रही थी।
19 जुलाई को टीम जब शर्मा को रंगे हाथ पकडने पहुंची तो वह नहीं मिली। शनिवार शाम को आरोपी सुमन शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा सात के तहत केस दर्ज कर लिया है।