लखनऊ। उत्तरप्रदेश के उन्नाव दुष्कर्म पीडिता के साथ हुए हादसे की जांच कर रही सीबीआई ने आज आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर और उसके करीबियों के 15 ठिकानों पर छापेमारी की। जांच एजेंसी ने लखनऊ, उन्नाव, बांदा और फतेहपुर में एक साथ कार्रवाई की। एक टीम कुलदीप के आवास पर भी पहुंची। इससे पहले सीबीआई ने सीतापुर जेल में उससे करीब 6 घंटे तक पूछताछ की थी। इस दौरान कुलदीप के मिलने वाले लोगों की लिस्ट भी खंगाली गई।
सीबीआई टीम तीसरी बार हादसे वाली जगह पर निरीक्षण के लिए पहुंची थी। घटनास्थल के पास के दुकानदारों के बयान दर्ज किए। पीडिता की कार को टक्कर मारने वाले ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर तीन दिन की रिमांड पर हैं। ट्रक मालिक देवेंद्र किशोर पाल भी आज सुबह लखनऊ स्थित सीबीआई दफ्तर पहुंचा। उसे सीबीआई ने पूछताछ के लिए तलब किया था। देवेंद्र का कहना है कि वह बेकसूर है। आरोपी विधायक से कोई वास्ता नहीं है और न ही वह पीडिता या उसके परिवार में किसी को जानता है।
सीबीआई ने सीतापुर जेल अधिकारियों से कुलदीप से मिलने वाले लोगों की वीडियो फुटेज मांगी हैं। साथ ही विधायक से मुलाकात करने आने वालों के नाम भी विजिटर्स लिस्ट में चेक किए। जेल के आसपास टॉवरों से संदिग्ध फोन कॉल की भी जानकारी जुटाई गई है। सूत्रों का कहना है कि सीबीआई दोबारा कुलदीप से पूछताछ कर सकती है।

28 जुलाई को रायबरेली में हुए सड़क हादसे के बाद पीडिता 7 दिन से वेंटिलेटर पर है। उसका और वकील का इलाज लखनऊ के केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, गंभीर चोटों के चलते पीडिता के फेफड़ों में जमा करीब डेढ़ लीटर खून को ट्यूब डालकर निकाला गया। संक्रमण का खतरा टल गया है, लेकिन उसे निमोनिया हो गया। डॉक्टर अब पीडिता की बेहोशी के कारणों का पता लगा रहे हैं। वहीं, पीडिता के वकील को वेंटिलेटर से हटा लिया गया है। हालांकि, वह अभी होश में नहीं आया है।

र्व्ष 2017 में उन्नाव के माखी की रहने वाली एक युवती ने बांगरमऊ से विधायक कुलदीप और उसके भाई पर सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। इस मामले में गवाह पीडिता के पिता और एक अन्य की पहले मौत हो चुकी है। बीते रविवार को पीडिता परिवार के साथ जेल में बंद चाचा से मिलने रायबरेली जा रही थी। तभी रास्ते में उसकी कार को गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में पीडिता की चाची और मौसी की मौत हो गई थी।

उन्नाव दुष्कर्म मामले में आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर के तीनों शस्त्र लाइसेंस को जिला प्रशासन ने रद्द कर दिया। विधायक के पास उनके नाम से एक राइफल, एक रिवाल्वर और एक बंदूक का लाइसेंस था। अप्रैल 2018 में कुलदीप के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। फिलहाल, वह सीतापुर जेल में बंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *