इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में नवंबर 2016 में भारत सरकार ने 500 और एक हजार रुपए के पुराने नोटों का चलन बंद कर दिया था, इसके बावजूद आज भी पुराने नोटों की तस्करी जारी है। शनिवार रात पुलिस ने एक करोड रुपए मूल्य के पुराने नोटों के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
एमजी रोड थाना पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात एमजी रोड स्थित बाबा होटल के पास कुछ संदिग्ध युवकों के खडे होने की सूचना मिली। पुलिस ने योजना बनाकर 6 युवकों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 500 और 1 हजार के कुल 1 करोड 1 लाख 15 हजार रुपए जब्त किए गए। आरोपियों में से चार आरोपी ओडिशा के और दो ग्वालियर के रहने वाले हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह इन पुराने नोट को नए नोट से बदलने आए थे। इंदौर का एक व्यक्ति आज भी पुराने नोट के बदले 20 फीसदी नए नोट देता है। उसी ने उन्हें इंदौर बुलाया था। आरोपियों के पास से 1000 रुपए के 8715 नोट बरामद किए गए। जिनकी कुल कीमत 87 लाख 15 हजार रुपए है। वहीं 500 रुपए के 2800 (राशि 14 लाख) नोट बरामद किए गए।
सूत्रों के अनुसार इन पुराने नोट को भारत से बाहर अन्य देश जैसे नेपाल, भूटान, बांग्लादेश आदि में पहुंचाया जाता है। वहां से यह पुराने नोट पॉलिसी के माध्यम से भारत सरकार को वापस भेज दिए जाते हैं। इंदौर के जिस व्यक्ति ने पुराने नोट बदलने के लिए आरोपियों को बुलाया था पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
मोहम्मद आलम (25वर्ष) निवासी खोरदा भुवनेश्वर, दिलीप जना (31वर्ष) निवासी लिंगराज भुवनेश्वर, विशाल परिहार (33वर्ष) निवासी ग्वालियर, संजय कुशवाह (33वर्ष) निवासी ग्वालियर, राजीव पाण्डा (25वर्ष) निवासी वासुदेवपुर जिला भद्रक उडीसा और दिव्याराम ब्योदरा (27वर्ष) निवासी पोरखी जिला जगतसिंहपुर है