इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में स्मार्ट पुलिसिंग कि ओर कदम बढाते हुए ट्रैफिक पुलिस को 50 नए अत्याधुनिक तकनीक वाले ब्रिथ एनालाइजर मिले हैं। वाइफाई और जीपीएस से लैस इन ब्रिथ एनालाइजर से आज मंगलवार रात से ही शहर के 50 चौराहों पर नशा कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी शुरू कर दी है।
एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने बताया कि ब्रिथ एनालाइजर एलकोवाइजर कंपनी का जूपिटर एक्स माडल है। जो सबसे आधुनिक है। इसमें शराब का नशा कर वाहन चलाने वाले की सांस छोडने और फूंक मारने के प्रयोग मात्र से शरीर में अलकोहल के लेवल को ट्रेस किया जा सकता है। बीते कुछ माह पूर्व नशेडियों के खिलाफ की गई चालानी कार्रवाई में हमने 1200 लोगों के शराब पीने के दौरान चालान बनाकर उनके लाइसेंस परिवहन विभाग को निरस्ती करण के लिए भेजे थे, जो 50 ब्रिथ एनालाइजर मिले हैं। उनसे मंगलवार रात से ही पूरे शहर में चेकिंग अभियान शुरु करवाया गया है।
इस ब्रिथ एनेलाइजर के एक्सपर्ट सूबेदार सुमित बिलोनिया ने पुलिस कंट्रोल रूम में इसका लाइव डेमोस्ट्रेशन देकर ये भी बताया कि जब भी इस डिवाइस से किसी नशा करने वाले का चालान बनाया जाएगा तो उसका फोटो सहित चालान निकलेगा। इसका एक रिकार्ड पुलिस फाइल में भी अपडेट होगा। ताकी बार-बार नशा करने के दौरान चालान बनाने वालों की पहचान पुलिस आसानी से कर सकेगी। ये हेंड हेल्ड डिवाइस आधुनिक तकनीक के हैं एक बार चार्ज करने पर 8 घंटे ये सतत काम करते हैं।