ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के लहार से कांग्रेस विधायक एवं प्रदेश सरकार में सामान्य प्रशासन और सहकारिता मंत्री डॉं. गोविन्द सिंह ने अपने निवास पर बुलाई गई पत्रकारवार्ता में अबैध रेत, गिट्टी परिवहन को लेकर पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया था कि थाना प्रभारी से लेकर आईजी तक रेत माफिया से मिले हुए है और रेत गिट्टी का अबैध खनन करा रहे है।
डॉं. गोविन्द सिंह के आरोप के बाद चंबलरेज के पुलिस महानिरीक्षक डीपी गुप्ता ने भिण्ड-दतिया के पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर रेत गिट्टी के अबैध खनन और परिवहन पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए है। भिण्ड और दतिया जिले में 13 बैरियर चैकिंग के लिए लगाए गए है। भिण्ड-दतिया में चैकिंग के लिए बैरियर लगाए गए है, लेकिन डॉं. गोविन्द सिंह के क्षेत्र लहार में एक भी बैरियर नहीं लगाए जाने पर आज भिण्ड जिले के मेहगांव से कांग्रेस विधायक ओपीएस भदौरिया व गोहद से कांग्रेस विधायक रणवीर जाटव ने आपति की है। और दोनों विधायकों ने मंत्री डॉं. गोविन्द सिंह के बयान का विरोध किया हैं
विधायक द्वय ने कहा है कि मंत्री डॉं0 गोविन्द सिंह को सार्वजनिक रुप से बयान नहीं देना था। मंत्री को रेत गिट्टी के अबैध रुप से खनन व परिवहन की जानकारी थी तो मंत्री को इस मामले को कैबिनेट की बैठक में रखना था। कांग्रेस के दोनों विधायकों ने मंत्री गोविन्द सिंी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विधायक ओपीएस भदौरिया व रणवीर जाटव ने कहा है कि लहार में पुलिस ने चैकिंग के लिए बैरियर इसलिए नहीं लगाया क्योंकि डॉं. गोविन्द सिंह के समर्थक वहां अबैध खनन कर रहे है।
मंत्री डॉं. गोविन्द सिंह ने कहा था कि15 साल भाजपा के शासनकाल में अबैध खनन का मामला सडक से लेकर विधानसभा तक में उठाया लेकिन भाजपा सरकार ने रोक नहीं लगाई थी। अब प्रदेश में कांग्रेस सरकार है फिर भी अबैध खनन व परिवहन पर रोक नहीं लग पा रही हैं। थाना प्रभारी से लेकर आईजी तक अबैध रेत खनन करा रहे है।