ग्वालियर।। मध्यप्रदेश के भिण्ड देहात थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 92 पर अनियंत्रित तेज गति से ग्वालियर के ओर से आते हुए एक डंपर ने सफाई कर लौट रही 2 महिलाओं व एक बालिका को कुचल दिया। एक महिला सफाईकर्मी की मौके पर ही मौत हो गयी, दूसरी महिला व स्कूली छात्रा गंभीर हालत में भिण्ड अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला सफाई कर्मचारी सुनीता बाल्मिक 38 वर्ष निवासी जमुना रोड, मंजू बाल्मीक 45 वर्ष व स्कूली छात्रा जूली 16 वर्ष निवासी जमुना रोड को आज सुवह डंपर ने टक्कर मार दी। जिसमें महिला सफाईकर्मी मंजू की मौके पर ही मौत हो गई।
घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय विधायक संजीव सिंह कुशवाहा ने परिजनों को समझाया और जाम खुलवाया तब जाकर रोड से डेडबॉडी उठाई गई। इस दौरान विधायक ने स्वयं 25 हजार रुपए, रेडक्रॉस से तत्काल सहायता अंत्येष्टि के लिए 15 हजार रुपए नगरपालिका ने दिए। मुख्यमंत्री सहायता कोष से 1 लाख रुपए, नगर पालिका में अनुकंपा नियुक्ति के लिए तत्काल मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) सुरेन्द्र शर्मा को आदेश किए व अन्य योजनाओं का लाभ तत्काल दिलाए जाने के बाद ही परिजनों ने रोड से शब् उठाया व जाम खुल पाया।