ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर संभाग के अशोकनगर में विवेक टॉकीज गली में अपनी दुकान से निकलते समय स्वीट्स विक्रेता एक महिला एसआई से टकरा गया। इस घटना के बाद गुस्साई महिला एसआई ने तत्काल दुकानदार के चांटा मार दिया।

इस बीच दुकानदार हाथ जोडकर माफी भी मांगता रहा लेकिन एसआई ने उसकी कॉलर पकड ली। मौके पर अन्य दुकानदार एकत्रित हो गए और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पूरी घटना से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की। इस दौरान घटना का वीडियो भी उन्होंने एसपी को दिखाया। इस मामले में एसआई ने प्रतिक्रिया देने के लिए कॉल रिसीव नहीं किए।

विवेक टॉकीज गली में कमल स्वीट्स के संचालिक संजय जैन ने बताया कि बीमार होने से वह दुकान से हॉस्पिटल जाने के लिए उतरा ही था कि उसी समय कोतवाली में पदस्थ सब इंस्पेक्टर मीना रघुवंशी का आना हुआ जो टॉकीज जा रहीं थीं। सामने से मोटरसाइकिल आती देख बचने के लिए दूसरी तरफ हुआ तो उनसे टकरा गया। इसके बाद मैंने हाथ जोडकर माफी भी मांगी लेकिन उन्होंने चांटा मार दिया। माफी मांगी लेकिन उन्होंने कॉलर पकडकर अपशब्दों का प्रयोग किया।

जैन ने कहा कि वह धार्मिक और सामाजिक व्यक्ति है इसलिए मेरी भावना को ठेस पहुंची है। उन्होंने बताया कि एसआई श्रीमती रघुवंशी पूर्व विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी की बहू और भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री शिव रघुवंशी की पत्नी होने के कारण रौब में रहती हैं। आवेदन देकर दुकानदारों ने कहा कि कार्रवाई न होने की स्थिति में वह कल से प्रतिष्ठान बंद रखेंगे। इस मौके पर मिष्ठान विक्रेता संघ के अध्यक्ष प्रमोद सुराना, सोनू जैन, राकेश जैन, नवल गुप्ता आदि व्यापारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *