सागर। मध्यप्रदेश के सागर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने पटवारी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पटवारी ने जमीन के सीमांकन और बटवारे के नाम पर रिश्वत की मांग की थी।
सागर जिले के लिधौरा खुर्द में तैनात पटवारी शैलेन्द्र शंकवार ने किसान भूपेन्द्र सिंह लोधी ने जमीन का सीमाकंन व बटवारे के लिए तहसीलदार कार्यालय में 2 माह पहले आवेदन दिया था। पटवारी 15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था। पटवारी की शिकायत सागर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक से की गई।
लोकायुक्त डीएसपी राजेश खेडे की टीम ने पटवारी शैलेन्द्र को केशवगंज वार्ड स्थित उनके घर पर भूपेन्द्र सिंह से रिश्वत लेते हुए रंग हाथ पकड लिया। लोकायुक्त पुलिस अब पटवारी की संपति की भी जांच करेगी।