ग्वालियर। मध्यप्रदेश की ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने दस हजार रूपये की रिश्वत लेते मुरार जनपद के सहायक यंत्री अनिल कुमार शुक्ला को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है सीसी रोड का एस्टीमेट स्वीकृत बनाने के लिए गुर्री ग्राम पंचायत की महिला सरपंच लक्ष्मी देवी से पचास हजार रूपये की मांग की थी। महिला सरपंच का पति मोहर सिंह तीन महीने से सहायक यंत्री के चक्कर काट रहा था। इसकी शिकायत महिला सरपंच के पति मोहर सिंह ने ग्वालियर लोकायुक्त से शिकायत की। महिला सरपंच के पति से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने सहायक यंत्री अनिल शुक्ला को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त उप अधीक्षक धर्मवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि यह राशि आज फरियादी मोहर सिंह ने जैसे ही अनिल शुक्ला को उसके ठाठीपुर कार्यालय में दी तभी लोकायुक्त टीम में शामिल पीके चतुर्वेदी, कविन्द्र चौहान व आराधना डेविस ने उसे दबोच लिया।