दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले के भाण्डेर की विधायक रक्षा सिरौनिया के पति संतराम सिरौनिया की दबंगई देखने को मिली। एसडीएम ने बुधवार को गिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी तो विधायक पति एसडीएम जेपी गुप्ता के चेबर में जा धमके। एसडीएम ने उनकी बात नहीं मानी तो विधायक के पति ने उनके हाथ से मोबाइल छीन किया और उनसे गालीगलौच की। सिरौनिया ने एसडीएम पर 10 हजार रुपए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। इस दौरान विधायक के पति और समर्थक जोर-जोर से चिल्लाने लगे तो एसडीएम ने अपने मोबाइल फोन से उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। यह देखकर सिरौनिया ने एसडीएम के हाथ से मोबाइल छीन लिया। वे फोन कलेक्टर बीएस जामोद के पास ले गए और वहां छोडकर चले गए। इसके बाद वेे कलेक्टोरेट परिसर में रखे एसडीएम द्वारा जब्त की गई गिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अपने साथ ले गए।

इसके बाद बात बढ़ने लगी कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि एसडीएम गुप्ता ट्रैक्टर को छोड़ने के एवज में 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने एसडीएम गुप्ता से उनका मोबाइल भी छीन लिया जिससे वह वीडियो बना रहे थे। मामला गर्म हो गया लेकिन एसडीएम गुप्ता लगातार अपनी बात पर अड़े रहे। कांग्रेसी नेताओं ने खुलेआम आरोप लगाया कि एसडीएम गुप्ता पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के इशारे पर काम कर रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जेपी गुप्ता ने बताया कि हमने गिट्टी से भरा ट्रैक्टर रोका था। ड्राइवर के पास एक घनमीटर की रॉयल्टी थी जबकि उसमें चार घनमीटर गिट्टी थी। इसलिए हमने जांच कराने की बात कही थी। इसी बीच संतराम, अजय शुक्ला, जीतू दांगी के साथ सात-आठ लोग आ गए और मेरे साथ बदतमीजी करने लगे। मैंने वीडियो बनाया तो उन्होंने मोबाइल छीन लिया और कलेक्टर साहब को देकर नीचे रखा जब्तशुदा ट्रैक्टर भी ले गए। अब हम पुलिस के पास एफआईआर के लिए भेज रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *