जबलपुर। भले ही पवई बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट से अंतरिम राहत मिल गई है लेकिन सरकार इस मामले में सुप्रीम लड़ाई लडऩे की तैयारी में है। जबलपुर पहुंचे मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति और राज्यसभा सांसद विवेक तनखा ने स्पष्ट किया कि सरकार मामले को सुप्रीम कोर्ट ले जा रही है और मामला न्यायालय के अधीन है। जब तक सुप्रीम कोर्ट से फैसला नहीं आ जाता तब तक इस बात पर कुछ भी कहना गत होगा।
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी को भोपाल की स्पेशल कोर्ट से मिली 2 साल की सजा पर अंतरिम रोक लगाई थी और इसकी मियाद 7 जनवरी 2020 तक तय की थी। इस बीच भोपाल स्पेशल कोर्ट के फैसले के खिलाफ लोधी द्वारा दायर की गई अपील पर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट सुनवाई करेगा लेकिन प्रदेश सरकार लगता है इस अंतरिम राहत को भी नहीं पचा पा रही है। यही वजह है कि सरकार अब अंतरिम राहत के फैसले को भी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने वाली है। स्पीकर एनपी प्रजापति और राज्यसभा सांसद विवेक तनखा ने जबलपुर आए शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती से आशीर्वाद लिया। स्पीकर एनपी प्रजापति और राज्यसभा सांसद विवेक तनखा ने जबलपुर आए शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती से आशीर्वाद लिया।