मुरैना। मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के मुरैना में अबैध रेत उत्खनन पर कार्यवाही करने गई पुलिस पर रेत माफिया ने हमला कर दिया। रेत माफिया ने टास्क मोर्स पर ताबड-तोड गालिया चलाई। जबावी कार्यवाही ने भी टास्क फोर्स ने भी मोर्चा संहाल लिया। दोनों तरफ से चली गोली में हालांकि किसी को गोली नहीं लगी है। ग्रामीणों में दहशत जरुर है। पुलिस ने फायरिंग करने वाले 5 लोगों को पकड लिया तथा 10 ट्रेक्टर-ट्राली जप्त किए है।
पुलिस प्रशासन रेत के अबैध कारोवार पर रोक लगा पाने में पूरी तरह असफल है। रेत माफिया के खिलाफ कार्यवाही के लिए टास्क फोर्स और वन विभाग की टीम चेटा बरेठा गांव पहुंची। टीम देखकर रेत माफिया ने हमला कर दिया।
रेत माफिया के खिलाफ जब भी कार्यवाही की जाती है तब टीम के साथ कोई अधिकारी नहीं होता इस कारण रेत माफिया भी हमला करने मे कोई परहेज नहीं करता। सही बात तो ये है कि कोई अधिकारी अपने कार्यालय ने कहीं जाना ही नहीं चाहते। इसका परिणाम है कि रेत माफिया पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।