भोपाल। मध्यप्रदेश में दिन प्रतिदिन चौंकाने वाली जानकारी आ रही है। प्रदेश में एक प्रमुख सचिव पल्लीव जैन गोविल, स्वास्थ्य विभाग की एक एडिशनल हेल्थ डायरेक्टर डॉ. वीणा सिन्हा कोरोना पॉजीटिव और भोपाल के अब्दुल गफ्फार कोरोना पॉजीटिव मिले हैं।
इस खबर के बाद प्रदेश के अफसरों में भय और चिन्ता का माहौल है। मध्यप्रदेश के लगभग एक दर्जन आईएएस अधिकारी क्वारेंटाइन में चले गये हैं। मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी को भी संभल कर रहने को कहा गया है। दरअसल प्रदेश के आईएएस डा. जे विजयकुमार सबसे पहले संक्रमित हुए हैं। बताया जाता है कि वे लगातार उन बैठकों में शामिल हुए जिनमें मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी शामिल होते थे।