ग्वालियर। चंबल डीआईजी राजेश हिंगणकर ने भिण्ड जिले के मौ थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा को निलंबित कर दिया है। शर्मा की एक ऑडियो वायरल हुई थी, जिसमें वे मप्र के गृहमंत्री की कहनी कथनी में अंतर बता रहे थे। इसके अलावा यह भी दावा कर रहे थे कि ज्योतिरादित्य सिंधिया उन्हें डाॅ. गोविंद सिंह के खिलाफ लहार ले जा रहे हैं।

टीआई के इस वायरल ऑडियो को लेकर दो दिन से हंगामा मचा हुआ है। डाॅ. गोविन्द सिंह ने इस संबंध में डीजीपी विवेक जौहरी को पत्र लिखा था। टीआई के निलंबन आदेश में डीआईजी ने वायरव ऑडियो को ही कारण बताते हुए, इस बातचीत को कदाचरण माना है। टीआई को निलंबित कर पुलिस लाईन भिंड अटैच किया है।