मुरैना। मुरैना शहर में कोरोना वायरस के बढते मरीजों को ध्यान में रखते हुये कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास ने थोक सब्जी मंडी सहित निगम की सीमा में कर्फयू लगाया गया था जिसमें अब 8 जुलाई से थोक मंडी खोलने का निर्णय विभिन्न शर्तों के अनुरूप लिया गया है। जिसमें थोक मंडी में लायसेंसधारी मात्र 45 थोक व्यापारी निगम द्वारा आईडी प्राप्त करके ही सब्जी का विक्रय कर सकेंगे, किंतु ये व्यापारी प्रातः 5 बजे से 9 बजे तक ही मंडी में रूक सकेंगे। मंडी में पहंुंचने से पूर्व दोनों गेटों पर चिकित्सकों की टीम तैनात रहेगी। मंडी में आने वाले ट्रको के ड्रायवर एवं थोक 45 व्यापारियों की थर्मल स्क्रीनिंग प्रतिदिन करके सब्जी बेचने की अनुमति प्रदान करेगी। इसके बाद शहर के एक हजार 45 हाथ ठेला चालक प्रातः 7 बजे से प्रातः 9 बजे तक सब्जी हाथ ठेला के लिये खरीदेंगे और अपने अपने निर्धारित वार्डो में विक्रय करेंगे, जिस वार्डो के लिए आईउी बनाया उसी वार्ड में सब्जी बेच सकेंगे । मंडी में प्रवेश करने से पूर्व प्रत्येक हाथ ठेला वाले की थर्मल स्क्रीनिंग चिकित्सक टीम द्वारा की जायेगी। थोक सब्जी ंमंडी में किसी भी व्यक्ति द्वारा खेरीज सब्जी विक्रय करने की अनुमति नहीं होगी । अगर किसी भी व्यापारी ने फुटकर सब्जी किसी व्यक्ति को बेची तो उस व्यापारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी। ये निर्देश कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रियंकादास ने थोक सब्जी मंडी व्यापारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक के दौरान दिये। बैठक के उपरांत उन्होंने थोक सब्जी मंडी का मौका मुआयना किया और आवश्यक सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश नगर निगम कमिश्नर एवं एसडीएम को दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया एसडीएम सबलगढ एवं प्रभारी नगर निगम कमिश्नर सुश्री अंकिता धाकरे, एसडीएम मुरैना श्री आरएस बाकना, सीएसपी श्री सुधीर कुशवाह सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास ने कहा कि जिले में कोरोना की चेन को तोडना है, इसलिये हम सभी लोगों को एतिहात बरतने के साथ-साथ लोगों को सब्जी उपलब्ध कराना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मुरैना शहर के अंदर दत्तपुरा में खेरीज सब्जी मंडी पूर्णतः बंद रहेगी, अगर कोई भी फुटकर सब्जी बेचते पाया गया तो उसके खिलाफ सिटी कोतवाली द्वारा कायमी की जायेगी। उन्होंने कहा कि थोक मंडी में प्रतिदिन 20 से 25 ट्रक ड्रायवर थोक में सब्जी लायेंगे। ये ट्रक अनाज मंडी की तरफ से प्रातः 5 से 7 बजे तक ही प्रवेश करेंगे। इनकी थर्मल स्क्रीनिंग होने के बाद ही मंडी में पहुंचंेगे। अगर किसी को बुखार या टेम्परेचर आता है तो उसे मंडी में प्रवेश नहीं दिया जाये। उन्होंने कहा कि थोक व्यापारी प्रतिदिन बिना टेस्टिंग के थोक मंडी में प्रवेश नहीं करेंगे और ट्रक वाले व्यापारी प्रातः 5 से 7 बजे थोक सब्जी मंडी से बाहर हो जायेंगे। इसके बाद कोई भी ट्रक चालक थोक मंडी में दिखना नहीं चाहिये।

कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास ने कहा कि प्रातः 7 से 9 बजे तक हाथ ठेला वालों को नाला रोड के गेट से स्क्रीनिंग टेस्ट कराकर ही प्रवेश थेक मंडी में मिलेगा । यदि किसी को फीवर है तो वह मंडी में प्रवेश नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि थोक मंडी संपूर्ण कार्य निपटाकर प्रातः 9 बजे पूर्णतः बंद हो जायेगी जो भी व्यापारी या फंटकर व्रिकेता 9 बजे के बाद थोक मंडी में पाया जाता है तो उसके खिलाफ पुलिस कार्यवाही करेगी। कलेक्टर ने कहा कि सोशल डिस्टेंस का पालन हो इसके लिये जौरा रोड पर लगने वाली सब्जीमंडी, न्यू बसस्टैण्ड परिसर की सब्जी की दुकानें एवं बड़ोखर सब्जी की दुकानें मात्र संचालित रहेंगी। शहर के बीचों बीच दत्तपुरा की खैरीज सब्जी मंडी पूर्णतः बंद रहेगी। अगर कोई भी खेरीज सब्जी विक्रेता मंडी में सब्जी विक्रय करते हुये पाया गया तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी।

पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने निगम के अंतर्गत पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये हैं कि जिला दण्डाधिकारी के आदेशों पर अमल तत्काल से किया जाये और अवैध या अनैतिक रूप से थोक या खेरीज सब्जी बेचने वाले पाये जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये, उन्हें किसी हालत में बख्शा नहीं जाये। उन्होंने कहा कि पुलिस मोबाइल टीम प्रतिदिन इन स्थानों पर भ्रमण करें। जो भी नियमों की अवहेलना करता है उसके खिलाफ कार्यवाही करें। थोक सब्जी मंडी प्रातः 5 से 9 बजे तक संचालित करायें। उसके बाद कोई भी व्यक्ति थोक सब्जी मंडी में पाया जाता है उसके खिलाफ कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि हाथ ठेलों से सब्जी प्रत्येक वार्ड में पहुंचे इसके लिये नगर निगम हाथ ठेले वालों को आईडी कार्ड जारी करें। बिना थर्मल स्क्रीनिग रिपोर्ट या बगैर आईडी कार्ड सब्जी बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *