अजमेर। राजस्थान के अजमेर में 27 जून को आयोजित शादी समारोह में शामिल 37 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। चिकित्सा विभाग का अनुमान है कि यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। शादी में शामिल हुए लोगों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। अब तक संक्रमित मिले 37 मरीजों में से 13 पुष्कर, एक अजमेर, पांच बोरुंदा, 18 ब्यावर के निवासी हैं। शादी में गीत गाने वाली महिलाएं, दूल्हा, मायरा भरने आए मामा के परिजन पॉजिटिव मिल चुके हैं। पुष्कर में 5 भाइयों के परिवार के 14 लोग संक्रमित मिले हैं, ये सभी शादी में गए थे।


चिकित्सा विभाग ने जांच की तो पता चला कि दूल्हे का पैतृक घर ब्यावर है। बोरुंदा में कारोबार होने से परिवार वहीं रहता है। दूल्हे ने ब्यावर आकर शादी की। बोरुंदा से भी काफी लोग शादी में शामिल होने के लिए ब्यावर आए थे। शादी के बाद पता चला कि बोरुंदा में पांच लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। अब विभाग वहां से भी रिपोर्ट मंगा रहा है।


जांच में सामने आया कि छावनी फाटक स्थित एक खेत में शादी का आयोजन था, जबकि लड़के वालों ने सूरजपोल गेट स्थित अपने मकान में कार्यक्रम रखा था। कार्यक्रम में मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा गया। 50 की बजाए दो सौ से अधिक मेहमानों के पहुंचने से कोरोना संक्रमण फैल गया।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *