भोपाल। सात दिन से अटका मंत्रियों के विभाग वितरण का फैसला कब होगा इस पर आज भी कुहासा छाया हुआ है। आज शाम होने वाली कैबिनेट बैठक एक बार फिर टाल दी गई है। कैबिनेट बैठक लगातार तीन दिन से टल रही है। भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व विभागों को लेकर अंतिम फैसला सीएम शिवराज सिंह चौहान को बता चुका है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले तीन दिन तक दिल्ली में और फिर वहां से लौटने के बाद पिछले अड़तालीस घंटे तक मंत्रियों के विभागों को लेकर प्रदेश संगठन और केंद्रीय नेतृत्व से आधा दर्जन बार अलग-अलग चर्चा कर चुके हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्रियों को दिए जाने वाले विभागों को लेकर मची खींचतान के चलते इस पर कल तक अंतिम फैसला नहीं हो पाने के बाद सीएम चौहान ने कहा था कि सारे विभाग उनमें निहित हैं और विभाग वितरण तक वे ही सभी विभागों के मंत्री हैं।
उन्होंने कहा था कि आज होने वाली कैबिनेट बैठक के पहले विभाग वितरित कर दिए जाएंगे। कैबिनेट की बैठक मंगलवार को होना तय थी लेकिन मंत्रियों के विभाग नहीं बंट पाने और सीएम शिवराज के दिल्ली से लौटने में देरी के चलते उस दिन बैठक टल गई। इसके बाद बुधवार को बैठक का समय तय किया गया पर विभागों को लेकर आमराय नहीं बन पाने से फिर इसे गुरुवार सुबह तक के लिए टाला गया। इसके बाद अब आज शाम को बैठक होने वाली थी, जिसे एक बार फिर टाल दिया गया है।