भोपाल। आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए पटवारी ने कहा कि भाजपा और उसके नेताओं का चाल और चरित्र जो है वो उनकी बातों से ही दिखाई देता है। हिंसा करवाना, दंगा करवाना उनकी आदत है। अफवाह फैलाने और झूठ बोलने में भी यह लोग माहिर है। इसलिए मेरे बारे में भी झूठी बात कर रहे हैं। जीतू ने आरोप लगाया कि सरकार एक ही काम कर रही है मर्यादा लांघना और राजनीतिक अत्याचार और अधर्म करना। कांग्रेस का हर विधायक इनसे मुकाबला करेगा। भाजपा नेताओं का व्यवहार पूरे प्रदेश को लज्जित करता है।

दूसरी ओर कांग्रेस के आधा दर्जन विधायकों ने आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर मांग की है कि ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण दिए जाने के मामले में शिवराज सिंह चौहान अदालत में बेहतर तरीके से सरकार का पक्ष रखे। वहीं विधायकों ने कहा है कि कांग्रेस भी इस मामले की पैरवी के लिए हाईकोर्ट में अपना वकील खड़ा करेगी। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल, सचिन यादव, विधायक राहुल लोधी, दिलीप सिंह गुर्जर और सिद्वार्थ कुशवाह ने संयुक्त पत्रकार वार्ता में यह बात रखी।

जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार का दायित्व है  ओबीसी आरक्षक का पक्ष बेहतर तरीके से हाईकोर्ट में रखा जाना चाहिए। कमलनाथ सरकार ने इस आरक्षण को लागू करने का काम किया था। कमलनाथ ने सवर्ण वर्ग के लिए भी 10 फीसदी आरक्षण देकर उन्हें संपन्न बनाने की कोशिश की थी। वहीं कमलेश्वर पटेल ने कहा कि जब प्रदेश में दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री थे, तब पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण बढ़ाया था। उसके बाद उमा भारती, बाबूलाल गौर और शिवराज सिंह चौहान  तीनों ही पिछड़ा वर्ग से मुख्यमंत्री रहे, लेकिन आरक्षण के मुद्दे पर कुछ नहीं किया। कमलनाथ सरकार ने 27 फीसदी आरक्षण ओबीसी को देने  का फैसला लिया था। इस पर कुछ लोगों ने कोर्ट में याचिका लगा दी है। अब शिवराज सिंह चौहान का दायित्व है कि वे ओबीसी आरक्षण दिलाने के लिए कोर्ट में मजबूती के साथ इसकी पैरवी करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *