इंदौर। इंदौर पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर लोगों को सतर्क किया गया है। इसमे कहा गया है कि खेत/घरों की छत पर टॉवर लगवाने के नाम पर ठगी करने वालों के झांसे में नही आएं।


डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा द्वारा सोशयल मीडिया पर जारी एडवाइजरी मे कहा गया है कि ठगों द्वारा मासिक किराये के एवज में घर अथवा खेत पर एयरटेल, बीएसएनएल, आइडिया, आदि कंपनियों के टॉवर लगवाने का झांसा दिया जाता है, बाद जमीन के जरूरी कागजात तथा विभिन्न करते हैं शुल्कों के नाम पर पैसा प्राप्त ठगी कारित की जाती है।

उन्होंने आम लोगों को आगाह किया कि इस तरह की ठगी से बचने के लिये रहे सर्तक रहें तथा, निम्न बातों का ध्यान रखें-
★किसी भी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी के द्वारा गैस के माध्यम से प्लाट/जमीन/खेत का अनुबंध नहीं किया जाता है ।
★कंपनियां भूमि के वास्तविक स्वामी के साथ जमीन का भौतिक निरीक्षण कर ही अनुबंध करती है।
★किसी अज्ञात व्यक्ति की बातों पर विश्वास कर जगीन संबंधी मूल दस्तावेज देने पर आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है।
★ठगी करने वाले बदमाश, आपसे दस्तावेज प्राप्त कर बैंक से लोन ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *