भोपाल. मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने मार्गदर्शक के तौर पर याद किया. सीएम ने अपनी श्रद्धांजलि में याद करते हुए कहा-उन्होंने हमेशा हम लोगों को सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें भावनाओं के साथ याद किया. सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा- श्रद्धेय श्री लालजी टंडन के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं. टंडन जी का मार्गदर्शन हम सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को लंबे समय तक मिला. उन्होंने जनता और राष्ट्र की सेवा का एक अद्भुत उदाहरण पेश करते हुए अपनी नीतियों से पार्टी को भी सशक्त किया.
मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्रद्धेय श्री लालजी टंडन के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ। टंडन जी का मार्गदर्शन हम सभी @BJP4India कार्यकर्ताओं को लंबे समय तक मिला। उन्होंने जनता और राष्ट्र की सेवा का एक अद्भुत उदाहरण पेश करते हुए अपनी नीतियों से @BJP4UP को भी सशक्त किया।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 21, 2020
मध्यप्रदेश के राज्यपाल रहते हुए टंडनजी ने हमें सदैव सन्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया.राष्ट्र के प्रति उनके प्रेम और प्रगति के लिए दिए गए योगदान को चिरकाल तक याद रखा जाएगा.
शिवराज सिंह चौहान ने अपने एक ट्वीट में लिखा-आत्मा अजर-अमर है. वे आज हमारे बीच नहीं हैं परंतु अपने सुविचारों द्वारा वे हमारी स्मृतियों में सदैव जीवित रहेंगे.मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्मा को शांति दें और शोकाकुल परिजनों को इस वज्रपात को सहने की शक्ति प्रदान करें.