नई दिल्ली. विश्व भर में कोरोना महामारी से तबाही जारी है. भारत में कोरोना मामलों की संख्या 11.5 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है. वहीं अमेरिका में यह आंकड़ा 39 लाख के पार जा चुका है. अमेरिका में कोरोना से अब तक 1.41 लाख लोगों की मौत हुई है और भारत में 28 हजार से ज्यादा मरीज दम तोड़ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना से 587 मरीज जान गंवा चुके हैं. भारत किस राज्य में कितने हैं मरीज और क्या है कोरोना से जुड़ा नया अपडेट जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
राजस्थान में एक दिन में रिकार्ड 983 नए केस
राजस्थान में Coronavirus संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है. यहां मंगलवार को 9 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 577 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में अब तक के सबसे अधिक रिकॉर्ड 983 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 31373 हो गई. इनमें से 8052 मरीजों का उपचार चल रहा है.
सूरत में कोरोना से 21 की मौत
गुजरात के सूरत में मंगलवार को 298 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 10,840 हो गई. मंगलवार को सूरत में 21 मरीजों की मौत हो गई जिससे जिले में मृतकों की कुल संख्या 467 हो गई है. गुजरात में सामने आए 744 नए मामलों में से 298 मामले सूरत से सामने आए हैं.
यूपी में 2151 नए मामले
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 37 मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1229 हो गई है. यहां पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2151 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, 24 घंटे में 1024 मरीज ठीक भी हुए हैं. प्रदेश में अब तक 31855 लोग पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं, अभी 20204 केस एक्टिव हैं.