जबलपुर। किसी भी व्यक्ति की अचल संपत्ति में दबंगई की दम पर कब्जा करने वालों पर नकेल कसने के लिए पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है। शहर से लेकर देहात तक पुलिस ग्राम कोटवारों से गांव-गांव मुनादी करा रही है। कोटवार गली-गली चिल्ला रहे हैं कि जिस भी व्यक्ति के खेत, मकान, बाड़ी, दुकान या प्लॉट में किसी ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा हो तो पीड़ित व्यक्ति थाना पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।
कब्जाधारियों के अलावा सूदखोरों पर भी पुलिस संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही है। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि दबंगई में संपत्ति पर कब्जा और सूदखोरों की शिकायत मिलने पर तत्काल एफआईआर करें। पुलिस-प्रशासन की सख्ती के बाद भू-माफिया सहित सूदखोरों में हड़कंप मचा हुआ है। भू-माफिया, सूदखोर के साथ चिटफंड कंपनी के खिलाफ पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश पर सक्रिय हुई 36 थानों की पुलिस भू-माफिया एवं सूदखोरों की कुंडली तैयार कर रही है।
पुलिस और प्रशासन की टीम गरीब, कमजोर या भोले भाले लोगों की प्रापर्टी में अवैध रूप से कब्जा करने वालों पर कार्रवाई करते हुए वास्तविक भू-स्वामी को कब्जा दिलाएगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार निजी जमीन के साथसाथ् ा शासकीय जमीन पर कब्जा या निर्माण करने वालों की भी पूरी लिस्ट थानावार तैयार की जा रही है। बुधवार को सिहोरा थाना में पीड़ितों की समस्याओं के निदान के लिए जनता दरबार लगाया था।
देहात क्षेत्रों में अधिक शिकायतें शहर के अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में खेतिहर भूमि एवं बाड़ी में अनैतिक रूप से कब्जा करने की अधिक शिकायतें थाना तक पहुंच रही है। थाना में मिलने वाली शिकायतों में कुछ परिवारिक विवाद भी सामने आ रहे हैं। मुनादी के बाद कुछ किसान बंटवारा- नामातंरण न होने की शिकायत लेकर भी थाना पहुंच रहे हैं। एंटी माफिया सेल सफल अभियान- कुछ माह पहले तत्कालीन सरकार ने एंटी माफिया सेल का गठन करते हुए भू- माफिया की कमर तोड़ दी थी।
एंटी माफिया सेल शासकीय भूमि पर कब्जा कर खेती या बगैर अनुमति भवन-होटल निर्माण करने वालों पर प्रभावी रूप से कार्रवाई कर रही थी। अब होने वाली कार्रवाई में शासकीय भूमि के साथ गरीब की जमीन पर दबंगई से कब्जा करने वालों पर भी कार्रवाई होगी।