भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी भोपाल में 10 दिन और राज्य से अन्य सभी जिलों में दो दिन का लॉकडाउन करने के बाद भी यहां संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अब प्रदेश के दो जिलों में कोरोना के 374 नये मामले सामने आए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 26 हजार 584 हो गई है। वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 793 लोगों की मौत हो चुकी है।
इंदौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिय़ा ने शनिवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा शुक्रवार देर रात जारी की गई 1587 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट में 153 नये संक्रमित मिले हैं, जबकि एक व्यक्ति की कोरोना से मौत की पुष्टि हुई है। इसके बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 6709 और मृतकों की संख्या 303 हो गई है। वहीं, भोपाल सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी के अनुसार, शनिवार सुबह प्राप्त रिपोर्ट में राजधानी में कोरोना 221 नये मामले सामने आए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है। नये संक्रमितों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर अजय गोयनका के चार परिजनों और दो आरएएफ के जवानों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
इंदौर-भोपाल में आए 374 नये मामलों के साथ राज्य में अब संक्रमितों की कुल संख्या 26,584 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 6709, भोपाल 5330, उज्जैन 1080, मुरैना 1459, ग्वालियर 1921, नीमच 586, जबलपुर 822, सागर 590, बुरहानपुर 453, खंडवा 553, खरगौन 595, भिण्ड 425, देवास 405, धार 338, रतलाम 344, मंदसौर 340, बड़वानी 321, रायसेन 248, राजगढ़ 207, श्योपुर 208, बैतूल 184, शाजापुर 241, छिंदवाड़ा 104, रीवा 184, टीकमगढ़ 275, छतरपुर 210, विदिशा 236, पन्ना 84, दमोह 115, शिवपुरी 258, अशोकनगर 79, दतिया 171, हरदा 160, सतना 101, होशंगाबाद 132, बालाघाट 97, नरसिंहपुर 124, डिंडौरी 32, अनूपपुर 67, कटनी 73, गुना 60, शहडोल 54, सीहोर 127, झाबुआ 115, सीधी 63, सिंगरौली 69, आगरमालवा 68, सिवनी 30. निवाड़ी 28, उमरिया 35, अलीराजपुर 96 और मंडला 20 मरीज शामिल हैं।
वहीं, इंदौर-भोपाल में हुई दो मौतों के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 793 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 303, भोपाल 151, उज्जैन 71, बुरहानपुर 23, खंडवा 19, जबलपुर 23, खरगौन 17, ग्वालियर 10, धार 09, मंदसौर 10, नीमच 09, सागर 31, देवास 10, रायसेन 05, होशंगाबाद 05, सतना 07, आगरमालवा 03, झाबुआ 03, अशोकनगर 01, शाजापुर 04, दतिया 02, छिंदवाड़ा 02, सीहोर 06, उमरिया 01, रतलाम 07, बड़वानी 06. मुरैना 09, राजगढ़ 09, श्योपुर 02, टीमकगढ़ 07, रीवा 01, गुना 04, हरदा 06, कटनी 03, सीधी 01, शिवपुरी 02, अलीराजपुर 01, भिंड 01, बैतूल 02, नरसिंहपुर 01, सिवनी 01, सिंगरौली 01, छतरपुर 02, विदिशा 01, दमोह 01 और मंडला का एक व्यक्ति शामिल है। हालांकि, राज्य में अब तक 17,866 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 7750 के करीब हैं।