सतना। कुख्यात तस्कर जस्सा माफिया जिसे मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उड़ीसा तीन राज्यों की पुलिस तलाश कर रही थी, को सतना पुलिस ने एक एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया। जस्सा माफिया और अनूप जायसवाल के साथ उसके गिरोह के 8 साथी भी गिरफ्तार किए गए। जस्सा के पास से 2 करोड रुपए से ज्यादा नगद और हथियार मिले हैं। जस्सा भोपाल से लौट कर आया था। माना जा रहा है कि यह रकम उसे भोपाल से प्राप्त हुई थी।

आईजी रीवा रेंज चंचल शेखर एवं सपना के एसपी रियाज इकबाल ने प्रेस को अनूप जायसवाल की गिरफ्तारी की आधिकारिक सूचना देते हुए बताया कि विंध्य क्षेत्र के इस सबसे बड़े माफिया का नेटवर्क एमपी, यूपी, उड़ीसा तक फैला था। जस्सा को पकड़ने के लिए पिछले काफी समय से प्रयास किया जा रहा था। उसकी लोकेशन भोपाल में मिली थी लेकिन जब तक टीम वहां पहुंची तब तक चार वाहनों में अपने 8 साथियों समेत जस्सा वहां से निकल आया था।
लगातार चल रही निगरानी के बीच जस्सा के मैहर – परसमनिया मार्ग पर रामपुर पहाड़ी के निकट पहुंचने की सूचना मिली जहां पुलिस ने उसकी घेराबंदी कर ली लेकिन जस्सा और उसके साथियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ के दौरान जस्सा और उसके 8 साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
उसके पास से 2 करोड़ 12 लाख रुपये की नगदी, 4 चार पहिया वाहन, साढ़े 9 लाख रुपये का 94 किलो गांजा और रिवाल्वर समेत 2 करोड़ 77 लाख रुपए का माल बरामद किया गया है। सतना के सबसे बड़े माने जाने वाले इस माफिया ने पुलिस की घेराबंदी तोड़ने के लिएफायरिंग भी की लेकिन फिर भी बच नहीं सका। जस्सा पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है।