भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस के चलते 23 मार्च से यात्रियों के लिए लो-फ्लोर बसें बंद पड़ी हैं, लेकिन 3 सितंबर से एक बार फिर लो- फ्लोर बसें शुरु होने जा रही हैं। इस बार भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) राजधानी के लोगों के लिए बंपर ऑफर लेकर आया है। जिसके तहत अब यात्री सिर्फ ढाई रुपए में ही इन बसों में सफर कर सकेंगे। इस ऑफर का लाभ उन लोगों को मिलेगा जो एक दिन में चार ट्रिप लगाएंगे।
बता दें कि लोगों को सफर करने के लिए बीसीएलएल कॉन्टेक्ट लेस टिकटिंग की सुविधा भी यात्रियों को देगा। उन्हें उनके मोबाइल फोन पर ही टिकट मिल जाएगा। यह सुविधा चलो एप पर दी गई है। कोरोना वायरस के चलते एक बार फिर से शुरू हो रही लो-फ्लोर बसों की संख्या अभी फिलहाल 9 रखी गई है। पहले चरण में दो रूट पर 9 बसों का संचालन शुरू किया जाएगा।
मार्ग एसआर-1 – बैरागढ़ चीचली से चिरायु अस्पताल सीहोर नाका वाया न्यू मार्केट तक 06 बसें
मार्ग एसआर-1ए – बैरागढ चीचली से चिरायु अस्पताल, सीहोर, नाका वाया वल्लभ भवन होते हुए ( 3 बसें)