मुंबई। बॉलीवुड के नवोदित सुपरस्टार सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से मुंबई पुलिस की कार्यशैली,  मायानगरी में भाई-भतीजावाद और ड्रग्स लिंक को लेकर लगातार मुखर रही हिंदी सिनेमा जगत की ‘मणिकर्णिका’ कंगना रनौत ने महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना की धमकियों पर पलटवार करते हुए कहा, ‘‘किसी के बाप का नहीं है महाराष्ट्र, 09 सितंबर को आऊंगी हिम्मत है तो कोई रोक कर दिखाए।’’ कंगना ने शुक्रवार को शिवसेना सांसद संजय राउत, महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख, विधायक प्रताप सरनाइक के उन्हें मुंबई में घुसने नहीं देने की धमकियों के जवाब में ट्वीट किया, ‘‘किसी के बाप का नहीं है महाराष्ट्र।  

महाराष्ट्र उसी का है जिसने मराठी गौरव को प्रतिष्ठित किया है और मैं डंके की चोट पे कहती हूं हां मैं मराठा हूं। इनकी औकात नहीं है, इंडस्ट्री के सौ सालों में एक भी फिल्म मराठा प्राइड पे बनाई हो। मैंने इस्लाम डॉमिनेट इंडस्ट्री में अपनी जान और करीयर को दाव पे लगाया, शिवाजी महाराज और रानी लक्ष्मीबाई पे फिल्म बनाई।  

आज महाराष्ट्र के इन ठेकेदारों से पूछो किया क्या है महाराष्ट्र के लिए।’’ अभिनेत्री ने कहा, ‘‘एक महान पिता की संतान होना ही आपकी एक मात्र उपलब्धि नहीं हो सकती, आप कौन होते हैं मुझे महाराष्ट्र प्रेम या नफरत का सर्टिफिकेट देने वाले। आपने यह कैसे निर्धारित कर लिया कि आप महाराष्ट्र को मुझसे ज्यादा प्रेम करते हैं और अब मुझे वहां आने का कोई हक नहीं।’’   

कंगना के बॉलीवुड-ड्रग माफिया के संपर्क  का खुलासा करने के लिए सुरक्षा की मांग और इस काम में मुंबई पुलिस पर  अविश्वास को लेकर दिए गए बयान कि अब मुझे मूवी माफिया से ज्यादा मुंबई  पुलिस से डर लगता है पर महाराष्ट्र के गृहमंत्री देशमुख ने कहा कि जिस  तरह से कंगना ने मुंबई पुलिस पर अविश्वास जताया और उसकी बदनामी की है, उसे  मुंबई में रहने का कोई अधिकार नहीं है।  

इस पर कंगना ने ट्वीट  किया, ‘‘मैं देख रही हूं कि कई लोग मुझे मुंबई न आने की धमकी दे रहे हैं  इसलिए मैंने तय किया है कि मैं 09 सितंबर को मुंबई आउंगी और हवाईअड्डे  पहुंचकर समय भी पोस्ट करुंगी, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोककर दिखाए।’’  इस पर सांसद राउत ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए  कहा कि आने दो देखेंगे।  

मुंबई मराठी मानुष के बाप की है, जिन्हें यह मंजूर  नहीं वह अपना बाप दिखाएं। शिवसेना महाराष्ट्र के दुश्मनों का श्राद्ध किए  बगैर नहीं रहेगी। उन्होंने कंगना को मेंटल बताया और कहा कि वह उन्हें अपने  खर्च पर पाक अधिकृत कश्मीर भेज देंगे।  

कंगना ने एक अन्य ट्वीट में शिवसेना विधायक सरनाइक की धमकी कि कंगना के मुंबई लौटने पर यदि पार्टी की महिला इकाई ने उनके साथ कुछ किया तो शिवसेना इसकी जिम्मेदारी लेने से पीछे नहीं हटेगी पर पलटवार करते हुए कहा, ‘‘यदि आप मुझे खुली चुनौती दे रहे हैं कि मुंबई आने पर मेरा हश्र पालघर के साधुओं की तरह होगा तो मुझे मालूम है कि आप ऐसा इसलिए करोगे क्योंकि आप जानते हैं कि निर्दोष को मारकर भी आपको परिणाम नहीं भुगतना पड़ता है।  

यह आपको सशक्त बनाता है। सुशांत और साधुओं की हत्या के बाद मेरे विचार को लेकर लोग मेरे पोस्टर पर चप्पल चला रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि मुंबई को खून की लत लग गई है।’’  अभिनेत्री कंगना ने कुछ दिन पहले सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद कई बड़े खुलासे किए थे। साथ ही कहा था कि वह इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की मदद करने के लिए तैयार हैं लेकिन उन्हें सुरक्षा चाहिए।  

इस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता राम कदम ने मुंबई पुलिस, महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख और मुख्यमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए कहा था कि 100 घंटे से ज्यादा हो गए हैं, जब चार दिन पहले अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा था कि वह बॉलीवुड-ड्रग माफिया को एक्सपोज करने के लिए तैयार हैं लेकिन उन्हें सुरक्षा चाहिए।  

दुर्भाग्य से महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें अभी तक सुरक्षा मुहैया नहीं करवाई है। अब कंगना पर भाजपा के समर्थन के भी आरोप लग रहे हैं। इसको लेकर कंगना ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘मैं भाजपा को टिकट के लिए दो बार मना कर चुकी हूं। मैं कंगना रनौत हूं, मेरी लोकप्रियता और साल भर की कमाई कई सफल नेता और मंत्रियों से कहीं अधिक है।’’           

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *