संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) की सद्भावना दूत और यूएन के सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) की एडवोकेट अभिनेत्री दीया मिर्जा 7 सितंबर को पर्यावरण कार्यकर्ताओं संग एक बैठक में हिस्सा लेंगी। इस दिन को नीले आकाश के लिए साफ हवा अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में घोषित किया गया है।

दीया ने कहा, “हमें हवा को साफ बनाए रखने की दिशा में निंरतर प्रयास करते रहने की जरूरत है क्योंकि स्वच्छ हवा हमारे जीवन का अधिकार है।”

उन्होंने आगे कहा, “दुनिया भर में लॉकडाउन होने के चलते प्रदूषण के स्तर में गिरावट आने के चलते हवाएं साफ हुई हैं और ऐसा शायद दशकों बाद हमें देखने को मिला है। कुदरत इंसान के बेहतर स्वास्थ्य के लिए बेहद आवश्यक है, लेकिन लॉकडाउन इन सबका समाधान नहीं है। स्वच्छ वायु मिलने के इस वैश्विक लक्ष्य में हमें बेहतरीन रणनीतियों और योजनाओं पर काम करना होगा।”FacebookTwitterEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *