कंगना रनौत के ऑफिस को अवैध तरीके से बना हुआ बताकर BMC ने वहां तोड़फोड़ की है। कंगना का यह ऑफिस उनका सपना था और उन्होंने इसे 48 करोड़ की लागत से खरीदा था। गुस्साई कंगना ने मुंबई को एक बार फिर पाकिस्तान से कंपेयर किया है। कंगना रनौत ने 9 सितंबर को मुंबई आने का चैलेंज दिया था और उसी दिन सुबह-सुबह बीएमसी की टीम जेसीबी लेकर उनका ऑफिस तहस-नहस करने पहुंच गई। बीएमसी ने कंगना के खूबसूरत और आलीशान ऑफिस में जमकर तोड़-फोड़ की। इस बीच कंगना ने तस्वीरें ट्वीट करते हुए मुंबई की तुलना फिर पाकिस्तान से की। पहले बीएमसी के अफसर कंगना रनौत के दफ्तर पहुंचे थे। उन्होंने यहां गलत तरीके से रेनोवेशन बताकर नोटिस भी चस्पा किया था। कंगना ने बीएमसी से 1 हफ्ते की मोहलत मांगी थी। BMC ने उनको मोहलत नहीं दी और कहा कि जो खर्चा आ रहा है उसकी भी वही जिम्मेदार हैं। कंगना के ऑफिस पर बीएमसी के इस ऐक्शन को उन्होंने डेमोक्रेसी की हत्या और तोड़फोड़ करने वाले अफसरों को बाबर की सेना बताया है। कंगना का ये ऑफिस उनका प्रॉडक्शन हाउस था। इसके हर कोने को उन्होंने बहुत मन से डिजाइन करवाया था।