भोपाल। पुलिस मुख्यालय ने एक ही दिन में सिंगल-सिंगल आॅर्डर जारी कर डेढ़ दर्जन निरीक्षकों के तबादले कर दिए। आमतौर पर इतनी संख्या में निरीक्षकों के तबादले सिंगल आॅर्डर पर नहीं किए जाते हैं, लेकिन पुलिस मुख्यालय में लंबे अरसे बाद इतने निरीक्षकों के सिंगल-सिंगल आदेश जारी कर तबादले किए हैं।

पुलिस मुख्यालय ने जारी सिंगल-सिंगल आदेश के जरिए पीटीएस रीवा के निरीक्षक पुन्नालाल कुशराम को पीटीएस उमरिया भेजा है। राजेंद्र सिंह बिसेन को छिंदवाड़ा से डिंडौरी भेजा है। महेश सुनईया को सिवनी से खरगौन भेजा गया है। सौरभ त्रिपाठी को सागर से प्रतिनियुक्ति पर ईओडब्ल्यू भेजा है। सुनीता कटारा को झाबुआ जिले से देवास, इंद्रा सोनी एससीआरबी से सीआईडी भोपाल, विजेता कुमरे एससीआरबी से डायल 100, संगीता शर्मा एससीआरबी से डायल 100, मोहनलाल भांवर अशोक नगर से सीआईडी भोपाल, अशोक कुमार गौतम पीटीएस रीवा से सीआईडी भोपाल, कल्पना शर्मा सीआईडी उज्जैन से सीआईडी भोपाल, अमर सिंह बडोंले जिला राजगढ से पीटीसी इंदौर, रत्नेश मिश्रा जिला बालाघाट से सीआईडी भोपाल, वीभन्दु व्यंकट टांडिया जिला राजगढ़ से सीआईडी भोपाल, शैलेंद्र सिंह कुशवाह जिला भिंड से ईओडब्ल्यू भोपाल, सोमलता मलिक जीआरपी इंदौर से जिला नरसिंहपुर, अजय सिंह राणा जिला शाजापुर से जिला भोपाल, रामबहोरी सोनी जिला अनूपपुर से जिला रीवा तबादला किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *