इंदौर। इंदौर में शिवसेना नेता रमेश साहू की हत्या लूट के लिए की गई थी। मध्यप्रदेश के धार जिले के कुक्षी गिरोह ने यह वारदात की थी। पुलिस द्वारा अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर 7 गिरफ्तार लोगों से लूट का माल बरामद कर लिया है। इस हत्या के पीछे प्रॉपर्टी विवाद की भी आशंका जताई जा रही थी जो सही नही निकली।

उल्लेखनीय है कि गत 2 व 3 सितंबर की दरमियानी रात उमरीखेड़ा खण्डवा रोड पर स्थित ढाबे पर शिव सेना नेता रमेश साहू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। विवेचना के दौरान लूटपाट व डकैती जैसे तथ्य पाये गये थे जिसमें मृतक के परिजनों से अज्ञात आरोपियों ने सोने चांदी के जेवरात आदि भी हथियार दिखाकर डरा धमकाकर लूटे थे अतः मामले में धारा 395, 396, 397, 120-बी 25, 27 आर्म्स एक्ट का ईजाफा किया गया था।
उपरोक्त प्रकरण में मृतक राजनीतिक पृष्ठभूमि से ताल्लुकात रखता था अतः देर रात्रि रेस्टोरेण्ट में घुसकर गोली मारकर की गई हत्या से सारे शहर में सनसनी फैल गई थी।