नई दिल्ली. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है. इस खास मौके पर हर देशवासी पीएम को जन्मदिन की बधाई दे रहा है. पीएम मोदी ने अपनी जिंदगी के 70 साल का सफर पूरा कर लिया है. इस खुशी के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की मुबारकबाद देते हुए स्पेशल वीडियो शेयर किया है.

कंगना रनौत ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा- प्रधानमंत्री जी आपको जन्मदिवस की बहुत बहुत बधाई. मुझे आपसे कभी बात करने का मौका नहीं मिला. हम जब भी मिले हैं फोटोज के लिए मिले. लेकिन मैं आपसे कहना चाहती हूं कि ये देश आपको बहुत सराहता है. मुझे पता है कि बहुत सी ऐसी आवाजें हैं, बहुत सारा शोर हैं, जितना अनफेयरली आपको ट्रीट किया जाता है, शायद ही किसी को इतनी गंदी बातें कही जाती हों, इतना अपमान किया जाता हो, खासकर कि किसी प्रधानमंत्री को तो शायद ही कोई इतने अभद्र शब्द और गलत बातें बोलते होंगे.

आगे कंगना ने कहा- लेकिन आप जानते हैं कि वो बहुत कम लोग हैं. वो बस एक प्रोपगेंडा है. जो साधारण भारतीय आपके लिए महसूस करता है वो जब मैं देखती हूं तो मुझे नहीं लगता इतना सम्मान, इतनी भक्ति और प्रेम किसी प्रधानमंत्री को इससे पहले मिला है. मैं बस यही कहना चाहती हूं वो करोड़ों भारतीय जो सोशल मीडिया पर नहीं हैं, जिनकी आवाजें आप तक नहीं पहुंच पाती हैं वो सब आज आपकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. हम सब बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें आप जैसे प्रधानमंत्री मिले. जय हिंद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *