दिल्ली। ड्रग केस में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ में सारा अली खान के साथ रकुलप्रीत सिंह का भी नाम आया था। इसके बाद न्यूज में अपना नाम आने और मीडिया ट्रायल के खिलाफ रकुलप्रीत ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह ने गुरुवार को दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर कहा था कि ड्रग केस में एनसीबी की जांच के दौरान कथित तौर पर उनका नाम सारा अली खान और सिमोन खंबाटा के साथ आने के बाद मीडिया ट्रायल किया जा रहा है जिस पर रोक लगनी चाहिए। इसके बाद कोर्ट ने प्रसार भारती, प्रेस काउंसिल, नैशनल ब्रॉडकास्टर्स असोसिएशन और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को नोटिस जारी किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जस्टिस नवीन चावला की मौजूदगी में हुई सुनवाई में कहा गया, ‘ऐसी उम्मीद की जाती है कि रकुलप्रीत से संबंधित किसी भी रिपोर्ट को बनाने में मीडिया हाउस और टीवी चैनल संयम दिखाएंगे और प्रोग्राम कोड व अन्य दिशा निर्देशों का पालन करें।’

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि रकुलप्रीत सिंह ने अपनी याचिका में कहा है कि वह आज तक सारा अली खान से केवल 2 बार मिली हैं। बता दें कि रिया चकवर्ती से एनसीबी की पूछताछ के दौरान सारा अली खान और रकुलप्रीत सिंह के नाम सामने आए थे। बाद में एनसीबी की डेप्युटी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा था कि यह नाम जरूर सामने आए थे लेकिन आगे की कार्रवाई के बारे में वह कोई कॉमेंट नहीं करेंगे।

मालूम हो, एनसीबी की पूछताछ में रिया चक्रवर्ती ने ड्रग्स केस में बॉलीवुड के कई नामों का खुलासा किया था. खबरें हैं कि रिया ने सारा अली खान, डिजाइनर सिमोन खंबाटा और रकुल प्रीत का नाम एनसीबी को दिया है. सुशांत के फार्महाउस पर हुई पार्टियों में सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रिया के जाने की पुष्टि वहां के मैनेजर ने आज तक के स्टिंग ऑपरेशन में की है. पुलिस ने सुशांत के इस फार्महाउस से कई सारी नशा करने वाली चीजें भी बरामद की हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *