सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलिवुड में विवादों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। इस वक्त ऐक्ट्रेस पायल घोष का फिल्म मेकर अनुराग कश्यप के ऊपर यौन शोषण के आरोप को लेकर सबसे अधिक चर्चा है। पायल ने यह भी दावा किया था कि कुछ अन्य महिला कलाकारों के साथ भी उनके अंतरंग संबंध रहे हैं। पायल ने अनुराग कश्यर के साथ इस तरह के सम्बंध को लेकर ऋचा चड्ढा का भी नाम लिया। अब ऋचा चड्ढा ने पायल की इन बातों पर अपनी बात रखते हुए एक प्रेस रिलीज़ जारी किया है।
यह प्रेस रिलीज़ ऋचा के वकील की ओर से जारी किया गया है, जिसे ऐक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस स्टेटमेंट में लिखा गया है, ‘मेरी क्लाइंट मिस ऋचा चड्ढा का नाम अनावश्यक और गलत तरीके से इस पूरे विवाद में किसी थर्ड पार्टी की तरफ से बेवजह घसीटा जा रहा है । हालांकि मेरी क्लाइंट का मानना है कि अगर किसी के साथ सच में गलत हुआ है तो उस महिला को किसी भी तरह से न्याय मिलना चाहिए। वर्कप्लेस पर महिलाओं का सम्मान और उन्हें बराबरी देने के लिए कई सारे कानून भी बनाए गए हैं।’
इस पोस्ट में आगे लिखा गया है, ‘सभी अधिकारों का किसी भी महिला को दूसरी महिला को हैरेस करने के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।’ प्रेस रिलीज में इस बात की जानकारी दी गई है कि उन्होंने झूठे आरोपों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और ऋचा सभी कानूनी अधिकारों का इस्तेमाल करेंगी।
बता दें कि अनुराग कश्यप ने पायल घोष के यौन शोषण आरोपों को रविवार को खारिज करते हुए इन्हें निराधार करार दिया। घोष ने शनिवार को ट्वीट किया था कि ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के निर्देशक ने उनका यौन उत्पीड़न किया। अभिनेत्री ने अपना ट्वीट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टैग करते हुए कश्यप के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। घोष ने ट्वीट में कहा, ‘अनुराग कश्यप ने मेरे साथ बुरी तरह जबर्दस्ती की। प्रधानमंत्री कार्यालय और नरेन्द्र मोदी जी कार्रवाई कीजिए तथा देश इस रचनात्मक व्यक्ति में छिपे शैतान को देखे। मुझे पता है कि यह मुझे नुकसान पहुंचा सकता है और मेरी सुरक्षा को खतरा है। कृपया मदद कीजिए।’
वहीं, कश्यप ने सिलसिलेवार ट्वीट कर इन आरोपों को खारिज किया और कहा कि यह उन्हें खामोश करने का प्रयास है। कश्यप ने ट्वीट किया, ‘क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में। चलो कोई नहीं, मुझे चुप कराते कराते इतना झूठ बोल गए कि औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया, थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम। बस यही कहूंगा कि जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं।’ कश्यप ने अगले ट्वीट में लिखा, मुझपे आरोप लगाते लगाते, मेरे कलाकारों और बच्चन परिवार को संग में घसीटना तो मतलब नहले पे चौका भी नहीं मार पाए। मैडम दो शादियां की हैं, अगर वो जुर्म है तो मंजूर है और बहुत प्रेम किया है, वो भी कबूलता हूं, चाहे मेरी पहली पत्नी हों, या दूसरी पत्नी।’
अनुराग ने कहा था, ‘अकेले में या जनता के बीच, मैं इस तरह का व्यवहार ना तो कभी करता हूं, ना तो कभी किसी क़ीमत पे बर्दाश्त करता हूं । बाक़ी जो भी होता है देखते हैं।’