ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में आज फिर कोरोना का महा विस्फोट हुआ है। आज 33 कोरोना पाॅजिटिव मिलने से सभी में दहशत का माहौल है। अगर इसी तरह कोरोना पीडितों की संख्या बढती गई तो भिण्ड में फिर से लाॅकडाउन की स्थिति बन सकती है। भिण्ड में अभी तक 924 कोरोना पाॅजिटिव मिल चुके है। जिसमें 733 स्वस्थ होकर घर जा चुके है तथा 186 का कोरोना सेंटर में इलाज चल रहा है। जबकि 5 की कोरोना से मौत हो चुकी है।

भिण्ड के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅं. अजीत मिश्रा ने आज यहां बताया कि कोरोना पीडितों का अच्छे से इलाज किया जा रहा है। लोगों से अपील की गई है कि जिस किसी को सर्दी-जुकाम, खांसी, गले में खराश व बुखार हो वह अपनी जांच करा सकता है। लोगों से कहा गया है कि वह गृह विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें। बिना मास्क लगाए घर से न निकलें।