इंदौर। इंदौर में कुल पॉजिटिव 24 हजार पार हो गए हैं मंगलवार को 482 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कुल पॉजिटिव 24 हजार छह हो गए। इसी तरह सात और मौत के बाद इंदौर में कुल मृतक 565 हो गए जबकि एक्टिव मरीज सर्वाधिक 4597 तक जा पहुँचे है।

आज 3347 सेम्पल की जांच हुई जिसमें 482 पॉजिटिव मिले जबकि 2838 निगेटिव मिले।
सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार अभी तक कुल 2 लाख 99 हजार 057 की जांच की जा चुकी है। आज 3485 सेम्पल लिए गए जिनकी अब जांच होगी। इसी तरह रेपिड एंटीजन सेम्पल की संख्या 59798 है।
इधर 154 व 180 मरीज और डिस्चार्ज होकर घर गए। कुल डिस्चार्ज 18 हजार 844 हो चुके हैं।